राजपुरोहित समाज जालोर-सांचौर जिला स्तरीय महासम्मेलन को लेकर बैठक
सांचौर। राजपुरोहित समाज भवन सांचौर में राजपुरोहित समाज जालोर-सांचौर जिला स्तरीय महासम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जगदीश पुरोहित कारोला ने बताया कि समाज के सामाजिक उत्थान, शैक्षणिक उत्थान हेतु 24 सितंबर 2023 रविवार को भीनमाल में महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रमेश पुरोहित मेड़ापुरोहितान ने समाज बधुओं को महासम्मेलन की रूपरेखा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित पालड़ी ने महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाने की बात कही गई। बैठक में केवलाराम पुरोहित पालड़ी महामंत्री राजपुरोहित महासभा सांचौर. चितलवाना, हरीश पुरोहित सीलू अध्यक्ष समस्त व्यापार महासंघ, ललित राजगौर युवा अध्यक्ष, भोमाराम बालेरा उपाध्यक्ष खेतेश्वर जन्मस्थली ट्रस्ट बिजरोल खेड़ा, हरिसिंह हाड़ेतर, प्रतापराम हरियाली, हंजारीराम सीलू, भूराराम राजगौर सांचोर, करनाराम बिलड़, रमेशकुमार रोपसी सरपंच, मोहनलाल सिद्धेश्वर, भूपाराम डबाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, पारसमल रोपसी, रमेशकुमार भड़वल, बसंत कुमार सीलू, गिरधारीलाल डबाल, गोविंद हिण्डवाड़ा, रामलाल भीनमाल, बलदेव सीलू, मोहनलाल जैसला, पारसाराम पालड़ी, बाबुलाल रतोड़ा, नानजीराम धमाणा, दिनेशकुमार सिद्धेश्वर, पुरूषोत्तम भड़वला, मसराराम झोटड़ा, विरमाराम बिछावाड़ी, भगाराम चितलवाना, अर्जुन आमली, हितेशकुमार हिण्डवाड़ा, पुनमाराम पहाड़पुरा, दिनेशकुमार पहाड़पुरा सहित समाज बंधु उपस्थित थे।