किसानों ने मांगों को लेकर सांचौर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


-विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सांचौर। राजस्थान किसान सभा जिला सांचौर की बैठक मकाराम चौधरी की अध्यक्षता में सांचौर में आयोजित हुई। मकाराम चौधरी ने बताया कि 21 जुलाइ से 15 सितंबर के बीच लगातार दो महीने में बरसात नही होने के कारण खरीफ फसलें पूरी तरह से जल चुकी है। सरकार की तरफ से न तो सर्वे है और न ही गिरदावरी हुई हैं। किसान सभा के जिला संयोजक ईशराराम विश्नोई बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर सांचौर के मार्फत मुख्यमंत्री केना ज्ञापन दिया। विरदसिंह चौहान ने बताया कि अकाल घोषित होने पर किसानों को फसल बीमा क्लेम एवं मुआवजा आदि से राहत मिलेगी। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार शीघ्र गिरदावरी एवं सर्वे करवा कर सांचौर जिले में अकाल घोषित करें, रबी फसल 2022 के फसल खराबे की आदान अनुदान राशि का भुगतान किया जाए, रबी फसल 2022 का फसल बीमा शेष रहे किसानों को भुगतान करवाना, किसानों के कर्जे माफ करना, खाद बीज पर सब्सिडी बढ़ाना, नर्मदा नहर की वितरिकाओ, डिग्गियों की सफाई करवा कर लिखित समझौते के अनुसार 15 अक्टूबर तक टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करना ताकि समय पर रबी फसल की बुवाई की जा सके। इन्हीं मांगों को लेकर किसान यूनियन टिकैत के चितलवाना अध्यक्ष धीमाराम खिलेरी के नेतृत्व में भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय ईशराराम विश्नोई, विरदसिंह चौहान, मकारम चौधरी सहित कई किसान मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!