सांचौर। 67 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट-14 वर्षीय छात्र वर्ग जूना राउता बागोड़ा में आयोजित हुई। जिसमें स्थानीय विद्यालय विवेकानंद बाल विद्या मंदिर उमावि झाब की क्रिकेट टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस खुशी में सभी खिलाडिय़ों व टीम प्रभारियों का स्थानीय विद्यालय में स्वागत किया गया है। स्वागत समारोह में खिलाडिय़ों को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया और मुंह मिठाकर व गुलाल डालकर स्वागत किया। इससे पहले समस्त जूनी वाली व झाब ग्रामवासियों व अभिभावकों द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया था। विद्यालय में रखे गए। कार्यक्रम में निदेशक शक्ति सिंह, प्रधानाचार्य भंवर लाल, पन्ना लाल, जगदीश विश्नोई, धिनु खान, घमा राम विश्नोई, टीम प्रभारी अतिन्द्रों चौधरी, सह प्रभारी जामता राम, तेजा राम, अजमल कुमार, दिनेश कुमार, सुश्री ऋत्विका राज सिंह, कालू राम, मांगीलाल एवं गोरधन राम मौजूद रहे।