शिक्षा के मंदिर में भामाशाहों का अतुलनीय सहयोग : रामजीलाल जवेरिया


-विरोल बड़ी स्कूल में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेलकूद प्रतियोगिता में 15 स्कूलों की टीम में के 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

सांचौर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विरोल बड़ी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ के प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी रामजीलाल जवेरिया के मुख्य अतिथि में हुआ। इस मौके पर जवेरिया ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में भामाशाहों का अतुलनीय सहयोग है जिस खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज शानदार हो रहा है, सांचौर के लोगों का भामाशाह बनना एवं सेवा करना अपना कर्म मानते हुए बताया कि व्यक्ति कर्म सील बने और छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ खेल का भी महत्व देवे। आज वर्तमान समय पढ़ाई और खेलों का बराबर चल रहा है। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान एवं सचिव किशन लाल सारण ने बताया कि कल 15 स्कूलों की टीम में के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, जिमनास्टिक, 50 मीटर दौड़, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, एक गुना 400 रिले दौड़ छात्र-छात्रा का आयोजन होने जा रहा है। भामाशाह के रूप में हंसाराम पुनमाराम चौधरी, आईदानराम व्यवसायी, सेठ दलीचंद, सेठ भंवरलाल चंदन, वगताराम काग, रामदेव टेंट हाउस ने तमाम आयोजन के सहभागी बने। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य प्रभुराम चौधरी पलादर, लाडुराम खीचड़ सांचौर, जोगसिंह अध्यक्ष सहकारी समिति विरोल, पीराराम चौधरी सरपंच विरोल, आईदान देवासी, पुनमाराम चौधरी, दुर्गाराम चौधरी विरोल, नागजीराम चौधरी, मनसुखलाल, सांवलाराम राणा, भगाराम राणा सहित ग्रामवासी शिक्षकों खिलाडिय़ों के हजारों में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!