राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने उप चुनावों की तैयारियों के संबंध में की चर्चा


जालोर। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुँचे जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ उप चुनावों की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की।राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया के सरलीकरण तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने आहोर पंचायत समिति की बिठुड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संण् 6 में वार्ड पंच व हरजी ग्राम पंचायत में सरपंच एवं सायला पंचायत समिति की तालियाना ग्राम पंचायत के वार्ड संण् 9 में वार्ड पंच तथा बागोड़ा पंचायत समिति की राह ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंहए प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंहए जालोर तहसीलदार गेनाराम भुंगरियाए आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदीए चुनाव शाखा के नायब तहसीलदार राजेश व्यास इत्यादि मौजूद रहे।

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

जालोर व सांचौर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के तहत 1 जून से 31 अगस्त 2023 तक की रिक्तियों के संबंध में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर जिले में आहोर पंचायत समिति की बिठुड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संण् 6 में वार्ड पंच व हरजी ग्राम पंचायत में सरपंच एवं सायला पंचायत समिति की तालियाना ग्राम पंचायत के वार्ड संण् 9 में वार्ड पंच तथा सांचौर जिले की बागोड़ा पंचायत समिति की राह ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उप चुनाव करवाये जाने है जिसके लिए निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 सितम्बरए सोमवार को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा तथा 24 सितम्बरए रविवार को विशेष अभियान तिथि रहेगी। 28 सितम्बरए गुरूवार तक दावें एवं आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा 5 अक्टूबरए गुरूवार तक प्राप्त दावों एवं आक्षेपों का निस्तारण किया जायेगा। 8 अक्टूबरए रविवार तक पूरक सूचियों की तैयारी कर 10 अक्टूबरए मंगलवार को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!