सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक 17 मार्च 2024 को आदर्श विद्या मंदिर सुभाष चौक में दोपहर 12:00 बजे जिला अध्यक्ष हरिकिशन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला मंत्री धर्मदान चारण द्वारा जारी पत्र अनुसार मीडिया प्रभारी पीरचंद चितारा ने बताया कि जिला बैठक में नव संवत्सर मनाने, 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को संगठन द्वारा समरसता दिवस के रूप में मनाने, नवनियुक्त शिक्षक अभिनंदन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई जायेगी। विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु भी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी कार्य योजना पर मंथन किया जायेगा। बैठक में सांचौर, चितलवाना, सरनाऊ, बागोड़ा, रानीवाड़ा के प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य, उपशाखा अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहेगी।