सीईओ ने मेगा जॉब फेयर की तैयारियों का लिया जायजा


जालोर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने 18 अगस्त को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के खेल प्रांगण में आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर की तैयारियों का जायजा लिया।सीईओ रोहित कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर मेगा जॉब फेयर के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों, ले-आउट प्लान, रजिस्ट्रेशन जोन इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए रोजगार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जॉब फेयर के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवा बेरोजगार आशार्थियों को लाभांवित करने की बात कही। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, रोजगार विभाग के उप निदेशक आनन्द सुथार व जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय जालोर पर मेगा जॉब फेयर का आयोजन 18 अगस्त कोमुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के अनुसरण में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा जालोर जिला मुख्यालय पर 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के खेल प्रांगण में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा।जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए बेरोजगार आशार्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से अपना अग्रिम पंजीयन करवाना होगा उसके लिए रोजगार विभाग द्वारा राजकीय व निजी महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गये हैं जिसे स्कैन कर बेरोजगार युवा अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन के समय आशार्थी अपनी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार अपने विकल्प का इन्द्राज करना होगा ताकि उसके आधार पर नियोक्ता द्वारा आवश्यकता अनुरूप शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज के आधार पर आशार्थी का साक्षात्कार एवं प्राथमिक चयन संबंधित संस्थान द्वारा किया जा सकें। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 30 से अधिक निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही है। जो इस जॉब फेयर में भाग लेने वाले युवाओं में से लगभग 10 हजार आशार्थियों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भी रजिस्ट्रेशन करवाकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!