सेवा का दूसरा नाम स्काउटिंग : मंत्री सुखराम विश्नोई 


विधायक मद से निर्मित स्काउट भवन सांचौर लोकार्पण 

सांचौर में 1964 में बोया स्काउटिंग का बीज आज वटवृक्ष का रुप ले रहा है : स्काउट संरक्षक माधाराम विश्नोई 

सांचौर। विधायक मद से निर्मित स्काउट भवन सांचोर के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बताया कि स्काउट संगठन से जुड़ने से विद्यार्थियों में सेवा, समर्पण, सहयोग, सहनशीलता जैसे गुणों के विकास के साथ शारीरिक, मानसिक शक्ति विकसित होती है। स्काउट से जुड़े सभी को स्काउट भवन लोकार्पण की बधाई दी।स्काउट कार्यकारणी ने मंत्री महोदय का अभिनंदन पत्र भेंट कर आभार प्रकट किया।अभिनंदन पत्र का ज़िला शिक्षा अधिकारी ने वाचन किया।माधाराम विश्नोई ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठीन परिश्रम करते हुए मितव्ययी , संयमित, धैर्यवान रहना चाहिए। मोबाइल का सीमित उपयोग करते हुए किताबें ज्यादा पढ़नी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश एच सेठ सभापति नगर परिषद सांचौर ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में बोलते हुए रामजीलाल जेवरिया ,ज़िला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सांचौर ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड, कब बुलबुल, रोवर रेंजर गतिविधियां रूप से संचालित हो । इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सी बी ई ओ पूनम चंद विश्नोई, डॉ सुरेश सागर, सेवानिवृत व्याख्याता पूर्व सचिव माधाराम विश्नोई , स्थानीय संघ अध्यक्ष बीरबल बिश्नोई पार्षद, डॉ उदाराम खिलेरी, पार्षद डॉ दिनेश वैष्णव, लक्ष्मण बेनीवाल निदेशक संस्कार स्कूल, देरामाराम सचिव चितलवाना ,सह सचिव धीराराम पुरोहित हिमालय वुडबेज,हरीश चौधरी , अर्जुन पुरोहित, रायमल सुथार, सरस्वती, मोहन राम माली, भगवती, प्रवीण माली, आशाराम सहित कई संस्था प्रधान ,स्काउट मास्टर्स, गाईडर्स, विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स एवं गाइड्स सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!