सांचौर में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज, भाजपा व कांग्रेस से टिकट मांगने वालों ने धरातल पर जमाई जाजम


-दोनों पार्टियों के नेता जयपुर व दिल्ली के काट रहे चक्कर

अमृत सोलंकी

सांचौर। विधानसभा चुनावों की ऋतु ज्यू-ज्यू नजदीक आती दिखाई दे रही हैं, त्यों त्यों दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों की धड़कनें तेज होती नजर आ रही है, दरअसल सांचौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए भरसक प्रयास तेज कर चुकी है, संगठनात्मक दृष्टिकोण से विपक्ष की गिनती के आगे बौनी नजर आ रही कांग्रेस अब ज्यादातर ग्रामीण आंचलों में जिला बनाए जाने की बात पर राज्य सरकार का यशोगान करने के पीछे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है, वहीं भाजपा भी इस बार चुनाव जीतने के लिए प्रदेश हाईकमान के निर्देशानुसार दिन प्रतिदिन दावेदारों का फिडबैक ले रही है, ऐसे में प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा भेजे गए प्रभारियों ने बूथ स्तर पर बैठको का आयोजन कर लगातार हो रही हार पर मंथन तेज कर दिया है, भाजपा में पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से आए दिन कार्यकर्ताओं व स्थानीय पदाधिकारियों से रायसुमारी ली जा रही है, प्रदेश भाजपा के सूत्र बताते हैं की पार्टी इस बार किसी भी सूरत में सीट निकलने की कवायद तेज कर चुकी है, बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लगातार दावेदारों एवं स्थानीय नेताओं से संपर्क किया जा रहा है, हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी एवं बसपा भी प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारियों को पूर्ण रूप से अमली जामा पहनाने में लगी हुई है। प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है, सांचौर विधानसभा में चल रहे सियासी माहौल से एक बात तो तय हो गई है कि राजस्थान में अब वक्त से काफी पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है, प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर दिनोदिन बढ़ रही सरगर्मीया इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि छोटे व क्षेत्रीय दल भी इस मर्तबा दोनों प्रमुख दलों को आसानी से सत्ता हस्तांतरण करने नही देंगी, बसपा व आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता ने राष्ट्रीय स्तर के दल भाजपा व कांग्रेस के बीच उठापटक की हलचल को और भी ज्यादा तेज कर दिया है, वैसे देखा जाए तो भाजपा व कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है, इधर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तलाश तेज करते हुए प्रदेश हाईकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों से सांचौर के भीतर उम्मीदवारी जताने वाले दावेदारों से आवेदन प्राप्त करने प्रारंभ कर दिए हैं, हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षको द्वारा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का ही प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब ज्यादा समय की गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही है, वैसे अभी वर्तमान में पर्यवेक्षको के समक्ष सांचौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट चाहने वालो में 5 उम्मीदवारों द्वारा दावेदारी जताई गई है, इन दावेदारों में विधायक सुखराम विश्नोई के अतिरिक्त पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पूर्व विधायक पुत्र जयंतीलाल विश्नोई, गौरव सारण एवं मोहन कुमार का नाम सम्मिलित हैं, पर्यवेक्षको को दिए गए आवेदन में उक्त तमाम उम्मीदवारों द्वारा पार्टी की रीति-नीति व सिधांतों का हवाला देते हुए एकजुटता के साथ काम करने की बात कही गई है, लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि टिकट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के साथ कौन दिल की गहराइयों से खड़ा नजर आता है। ज्ञात रहे कि कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षको ने आगामी विधानसभा चुनावो में एकजूूट होकर प्रत्याशी को जिताने का संकल्प भी दिलाया था, चूंकि उक्त संकल्प की सारगर्भिता तभी संभव मानी जा सकती है, जब पूरी कांग्रेस बिरादरी एकजुटता के साथ उक्त सीट के बचाव के लिए संकल्पबद्ध तौर पर काम करे। चुनावी सरगर्मियों के बीच यहां एक और जो रोचक बात निकल कर सामने आई हैं उसके आधार पर जो प्रमुख दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे है उनके समर्थक भी इसी कतार का हिस्सा है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सुखराम व हीरालाल की तरह कौनसा गुरु गुड़ रह जाता है और कौनसा चेला शक्कर बन जाता है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा में भी हलचल तेज हो गई है, यहां टिकट के तमाम दावेदार अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, भाजपा से टिकट मांगने वालों की कतार में पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, डॉ. शीला विश्नोई, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र चौधरी, हरीश पटेल व जामाराम चौधरी ऐसे प्रमुख नाम है जो वर्षो से पार्टी के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। कई दावेदार तो ऐसे में जो पूरे पांच साल तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों के सुख दुख में साथ में खड़े रहते है। वहीं इस बार भाजपा के कई नेता तो मेंढक की तरह भी है जो चुनाव के समय ही बाहर निकलते है। नेताओं के संघर्ष का असर चुनाव को लेकर टिकटों के वितरण में भी देखने को मिल सकता है। हर नेता अपने खेमे के लोगों को टिकट दिलवाने का प्रयास कर रहे है।

कांग्रेस में यह है दावेदार

आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस प्रभारी रघु भाई देसाई के समक्ष सांचौर क्षेत्र से कुल 5 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, इन पांच प्रमुख दावेदारों में विधायक सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, जयंतीलाल विश्नोई, गौरव सारण व मोहन कुमार बिश्नोई द्वारा पर्यवेक्षक रघु भाई देसाई के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए हैं, पर्यवेक्षक ने प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों से बंद कमरे में रायसुमारी करते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर हरसंभव तौर पर प्रयास करने की बात कही।

-भाजपा में टिकट को लेकर जद्दोजहद का दौर

विधानसभा चुनावो को लेकर भाजपा में टिकट को लेकर सर्वाधिक मारामारी होती दिखाई दे रही है, चुनावी को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने भाग दौड़ बहुत ज्यादा तेज कर दी। पार्टी से टिकट के लिए नेता कई खेमों में भी बटे हुए दिखाई दे रहे हैं। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, डॉ. शीला विश्नोई, जिला परिषद सदसय महेन्द्र चौधरी, हरीश पटेल, जामाराम चौधरी सहित इन धुरंधरों के अलावा पार्टी समर्थकों को किसी बाहरी प्रत्याशी के चुनाव में पैराशूट उम्मीदवार का भी अंदेशा सता रहा है और अगर ऐसा होता है तो निसंदेह यह भाजपा के लिए घाव पर नमक का काम करेगा। सांचौर में सबसे रोचक बात यह भी देखने को मिली की जो प्रमुख दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे है उनके समर्थकों द्वारा भी अलग से दावेदारी जताई जा रही है, भाजपा के इन संभावित उम्मीदवारों के एक्शन प्लान को पार्टी पर्यवेक्षक भी पचा नहीं पा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!