महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुड टच और बेड टच पर कार्यशाला आयोजित


-स्कूल सुरक्षित, राजस्थान सुरक्षित अभियान के तहत सत्र का आयोजन

चितलवाना। आज के बदलते समय में गिरती नैतिकता को देखते हुए संपूर्ण राजस्थान में श्स्कूल सुरक्षित राजस्थान सुरक्षित अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्थानीय विद्यालय ड़ारनाड़ी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अध्यापक ओमकार शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों को सुरक्षा व मजबूती प्रदान करेगा। इसमें पोस्टर और फ्लेक्सी बैनर से बच्चों को गुड टच हुआ बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों का जीवन अनमोल है उनके साथ गलत भावना से स्पर्श करना उनका शोषण करना गलत है यदि अभी से उनमें इस कार्य के प्रति विरोध करने का साहस पैदा होगा तो बड़ा हादसा होने से बचा जा सकता है। अपने शरीर की चार जगह होठों पर, छाती पर, दो पैरों के बीच प्राइवेट पाट्र्स और पीछे नितंबो पर गलत इरादे से स्पर्श करना बेड टच है। इसके अलावा यदि कोई मोबाइल में गन्दा फोटो या वीडियो दिखाता है या अपने सामने से कपड़े बदलने की कहता है वो भी बेड टच है। प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को जागरूक किया गया उन्हें बताया यदि आपके साथ ऐसा कहीं हो चाहे वह कोई भी तुरन्त तेज आवाज में नो चिल्लाना है इससे वह गन्दी सोच वाला आदमी डर जाएगा। अध्यापिका रूपा देवी ने कहा हमें तुरन्त गो यानी सुरक्षित स्थान पर चले जाना हैं। पारसमल गर्ग ने कहा कि आपको जिस पर भरोसा हो उसकी पूरी घटना बतानी चाहिए जिससे इस तरह के अपराध करने से पहले वह व्यक्ति सौ बार सोचे। इस मौके पर अध्यापक ओमकार शर्मा, प्रधानाचार्य मांगी बाई, अध्यापिका रूपा देवी, अध्यापक पारसमल गर्ग सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!