जयपुर में हुई नर्सेज की महारैली में शामिल हुए जिला सांचौर के सैकड़ों नर्सेज


सांचौर। राजस्थान संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 अगस्त को राजधानी जयपुर में सरकार के खिलाफ एक महारैली का आयोजन कर सरकार को अपनी 11 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए मजबूर करने हेतु शक्ति प्रदर्शन किया गया। महारैली में पूरे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में नर्सेज अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला सांचौर से भी सैकड़ों नर्सेज कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर महारैली में अपनी सहभागिता निभाई। संरक्षक जोगाराम पुरोहित ने बताया की प्रांतीय संघर्ष समिति के आह्वान पर हम सभी साथी और पूरे प्रदेश में पिछले 38 दिनो से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल न करने से 25 अगस्त को हमे मजबूर होकर सामूहिक अवकाश का फैसला लेना पड़ा। हमारी मांगो में नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, कैडर का पुर्नगठन ए केंद्र के समान वेतनमान, एएनएम, नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन और समयबद्ध पदोन्नति, संविदा कार्मिकों को नियमित करना, नोशनल लाभ, उच्च अध्ययन पश्चात इंक्रीमेंट आदि कई मांगे शामिल है। अब हम सरकार को 7 दिन का समय देकर ये चेतावनी दे रहे है की यदि हमारी मांगो पर सहमति न बनाई तो जिले के समस्त नर्सेज 5 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगे। महारैली में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रूगनाथ खिलेरी, ठाकराराम पुनिया, जोराराम चौधरी, कन्हैयालाल चौधरी, करसनराम चौधरी, कन्हैयालाल शर्मा, मोहम्मद रईस, दमाल खान, किशन लाल दूठवा, हरिराम खोरवाल, माधाराम पुरोहित, पूनमचंद केरिया, सावलाराम देवासी, नरोत्तम वैष्णव, नानजीराम चौधरी, भरत मोदी, जुंजाराम पुनिया, मनोहर लाल, किशन लाल, हरलाल सारण, सोहन लाल, राजूराम खीचड़, कैलाश जोशी, नरेंद्र गोदारा, दशरथ गुलसार, डेविड विक्रम, भूपेंद्र कुमार सहित कई नर्सेज शामिल रहे। तथा जिले में सैकड़ों नर्सेज साथियों ने एक दिन का सीएल अवकाश लेकर जयपुर में हुई महारैली का समर्थन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!