भामाशाह ने 500 बच्चों को बैग किए वितरित, बैग पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले


सांचौर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेडिय़ा में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम स्थानीय सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश सियाक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें भामाशाह प्रकाश अदाराम प्रजापत द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त 500 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। स्कूल बैग पाकर सभी विद्यार्थी खुशी से फूले न समाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल सुथार ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सर्वोपरि होता है। विद्यार्थियों को स्कूल से जोडऩे के लिए भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए भामाशाह इसी प्रकार विद्यालय के भौतिक उन्नयन में सहभागी बनकर शैक्षिक वातावरण निर्माण में महती भूमिका निभाते रहे। भामाशाह प्रकाश प्रजापत ने बताया कि विद्यालय के सतत उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और उत्तम व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर मैंने सभी विद्यार्थियों को बैग वितरण का निर्णय लिया विद्यालय को जब भी आवश्यकता होगी, मैं सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर अदाराम प्रजापत, लाधूराम साहू, अशोक सियाक, दिनेश ढाका, रतनाराम साहू, बाबूलाल गोदारा, श्रवण कुमार, रिडमल राम, रायचंद राम, बाबूलाल खिलेरी, भागीरथ खिलेरी, मांगीलाल, हनुमानराम, अशोक कुमार, भागीरथराम, जगदीश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, भामाशाह, जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!