ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता दिखा उत्साह



रानीवाड़ा। मुखमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन तहसीलदार रामलाल चौधरी, प्रधान राघवेंद्रसिंह देवड़ा, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी, उपप्रधान महादेवाराम देवासी, सुरजवाड़ा सरपंच कृष्ण पुरोहित, रॉटरी क्लब के अध्यक्ष भाणाराम बोहरा के नेतृत्व रस्सा कस्सी के रोचक मुकाबले में फाइनल में बड़गांव की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं डूंगरी के ग्राउंड पर खेले गए फुटबॉल के मैच में महिला वर्ग में करवाड़ा व पुरुष वर्ग में डूंगरी ने कड़े मुकाबले में करड़ा को हराकर जीत हासिल की। रानीवाड़ा खुर्द के मैदान पर आयोजित महिला क्रिकेट में फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर में करवाड़ा ने कूड़ा को हराकर फाइनल जीत दर्ज की गई। प्रतियोगिता संयोजक सूरजपालसिंह देवड़ा ने बताया कि खेलवार प्रभारी बनाकर सभी प्रतियोगिता के सभी मैच सुचारु रुप से करवाये जा रहे है। रानीवाडा ब्लॉक में कुल तीन खेल मैदानों पर अलग अलग खेल हो रहे है। आज वॉलीबाल, कब्बड़ी, खो खो व शूटिंग बॉल के मैच सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। जिले से खेल अधिकारी के प्रतिनिधि ब्लॉक खेल प्रभारी शा.शिक्षक आसूराम सेन ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 54 शा, शिक्षक और 12 कार्मिक कार्यालय में महेंद्र त्रिवेदी, भजनलाल, लालाराम, मगाराम, बसंत कुमार, गवर्धनराम के नेतृत्व में काम करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे। समय समय पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा समय समय पर खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के भोजन पानी सहित विभिन्न व्यवस्था सरकार द्वारा दी जा रही है। ओलंपिक के प्रति ग्रामीणों में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है व मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!