हरियालो सायला पार्ट-4 का पौधरोपण कर अभियान का किया शुभारंभ


सायला।कस्बे में ग्राम पंचायत सायला  द्वारा सोमवार को हरियालो सायला पार्ट-4 का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वेंकट के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच रजनी कंवर की अध्यक्षता में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा, बीवीएचओ संजय माले, पीएचडी एईएन रूपेन्द्रसिंह, विधुत विभाग एईएन छगनलाल मीणा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वागत रस्म हुई उसके बाद सायला सरपंच रजनी कंवर ने संबोधित करते हुए बताया की ग्राम पंचायत सायला की ओर से प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में सायला को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से हरियाळी सायला के तहत सघन पौधारोपण किया जा रहा है। पौधों की नियमित सार-संभाल भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है जो हम सभी के सामूहिक सहयोग से ही सफल होगा। सरपंच ने बताया की हरियालो सायला पार्ट 4 के तहत लगभग 6 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जिसमे सोमवार को पशु चिकित्सालय परिसर में दो सौ पचास पौधे लगाये जा रहे है बाकि सार्वजनिक स्थानों, शमशानों सहित बेनाडा क्षेत्र में लगाये जायेंगे।इसके बाद कार्यक्रम में अतिथियों ने पशु चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण कर अभियान का आगाज किया।

दो हजार पांच सौ पौधारोपण का लक्ष्य

अभियान के तहत बेनाडा क्षेत्र में दो हजार पांच सौ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। सरपंच के अनुसार विभिन्न प्रजातियों के छाया व फल-फूलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा करीबन 35 से 40 लाख की लागत से एक विशाल गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है।  जिससे सायला वासियों को गार्डन की कमी दूर हो जायेगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चौधरी, समाजसेवी विक्रम सिंह दहिया, शम्भूसिंह दहिया, प्रकाश रावल, दीपसिंह राजपुरोहित, पदमाराम चौधरी, करन प्रजापत, वार्ड पंच वगताराम, लालाराम चौधरी, दुधाराम, मफ्ताराम, जोमताराम मेघवाल, दिनेश बंजारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!