सायला। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एक अवैध देशी टोपीदार एक नाली बंदूक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।सायला थानाधिकारी हुकुमगिरी के नेतृत्व में गठित टीम में हेडकांस्टेबल कालुदान मय जाब्ता द्वारा आसूचना प्राप्त कर आरोपी रजाक खान पुत्र बाबु खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कोमता पुलिस थाना सायला जिला जालोर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से अवैध एक देशी टोपीदार एक नाली बंदूक को जब्त कर मुलजिम के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज क अग्रीम अनुसंधान जारी है।पुलिस कार्यवाही टीम में हेडकांस्टेबल कालुदान ,कॉन्स्टेबल गणपतलाल, सावलाराम व श्रवण कुमार मौजूद थे।