भूखे प्यासे रहे जाएगें पर सांचौर नहीं जाऐंगे नारे के साथ ग्रामीणों ने अपनी मांग दोराई


अनिश्चित कालीन घरने के 19वें दिन धामसीन के ग्रामवासियों ने आकर जताया आक्रोश

रानीवाड़ा। सांचौर जिले में रानीवाड़ा को शामिल करने के विरोध एवं भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर रानीवाड़ा सघर्ष समिति के बेनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरने मे 19 वें दिन धामसीन ग्राम पंचायत के सरपंच वचनाराम परमार के नेतृत्व मे समस्त ग्रामवासियों ने रानीवाडा को सांचौर जिला में जोडऩे का विरोध जताते हुए नारो के माध्यम से मांग की कि भूखे प्यासे रह जाएंगे पर सांचौर नहीं जाएगें, रानीवाडा को भीनमाल जिला बनाकर उसमें जोडऩे या जालोर जिला में यथावत् रखने की मांग पूरजोर से की गई। इस मौके पर सरपंच परमार ने कहा कि रानीवाडा क्षेत्रों के कोई भी व्यक्ति सांचौर जिले में जाना पंसद नहीं करते इसके अनेकों कारण है। सांचौर जिला बनाया उसका हमे कोई विरोध नहीं है पर हमारे क्षेत्र का आमजन वहां नहीं जाना चाहता। मुख्यमंत्री गहलोत जनता की आवाज को सुनकर हमारी वाजिब मांगों को पुरी कर राहत देने को आगे आना चाहिए। सोमवार को धरना स्थल पर आकर शिव सेना जालोर के जिला प्रमुख रुपराज पुरोहित ने रानीवाडा सघर्ष समिति धरनार्थीयों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार ने सांचौर को जिला बनाया उसका कोई विरोध नहीं है पर रानीवाडा क्षेत्र का जनमानस सांचोर जिले में रहने का इच्छुक नहीं है इसलिए उनकी भावना मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र को भीनमाल जिला बनाकर उसमें जोडे या फिर जालोर जिला में यथावत् रखने की मांग पुरी करनी चाहिए सरकार को। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को परेशान करने का सरकार को कोई हक नहीं है। सरपंच वचनाराम परमार, रुपराज पुरोहित, किसान नेता करण सिंह थावला, रणजीतसिंह देवड़ा, गणपतसिंह मेडक, एडवोकेट भरत मेघवाल, डाक्टर चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धामसीन के ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम भीनमाल को जिला बनाकर रानीवाडा को उसमें जोडऩे या यथावत् जालोर जिला में ही रखने की मांग को लेकर ज्ञापन उपखंड अधिकारी के मार्फत दिया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मालाराम चौहान, रणजीत सिंह देवड़ा, केवदाराम चौधरी, पुराराम चौधरी, गणेशाराम मेघवाल, विक्रम कुमार चौहान, लक्ष्मण देवासी, देरावरसिंह देवड़ा, जयंतिलाल पुरोहित, भंवरलाल माली, रमेश रावल, भूपाराम मेघवाल, महादेवाराम मेघवाल, वार्ड पंच प्रवीण कुमार, राजाराम पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित थे। रानीवाडा सघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में 20 वें दिन मंगलवार को जोड़वास ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों द्बारा आकर विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!