ग्राम विकास अधिकारी को APO करने से आक्रोश
सांचौर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा चितलवाना के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारी विमला विश्नोई तथा दुर्गाराम को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में किए जाने के विरोध स्वरूप उपखंड अधिकारी चितलवाना को ज्ञापन सौंपा। उपशाखा अध्यक्ष संजय कुमार जाणी ने बताया कि राजनैतिक कारणों से लोकसेवकों पर की गई अनावश्यक कार्यवाही से साथी कर्मचारियों का मनोबल कम हुआ है तथा सरकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन में कमी आई है, उक्त आदेशों को अविलम्ब प्रत्याहरित किया जावें अन्यथा संगठन की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर पेनडाउन किया जाएगा। इस मौके पर शैतान ढाका, सुरेश गोदारा, रमाकान्त, वेलाराम, वीरेन्द्र, नरिंगाराम, जयराम, महेश गोदारा, रमेश साहू, सुरेन्द्र साहू, अमृत पूरोहित, दुर्गाराम सहित कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।