बालकों के भविष्य निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका : जिला कलेक्टर


जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सांचौर। तखतसिंह जमनाराम गहलोत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलिया में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 समारोह का आयोजन पूजा पार्थ जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य, पूनमचंद बिश्नोई जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की अध्यक्षता एवं प्रकाश कंवर प्रधान पंचायत समिति चितलवाना, बीरबल विश्नोई पार्षद नगर परिषद, लादूराम भादु राज्य पुरस्कृत शिक्षक, सुखराम खोखर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में जिला स्तर पर भंवरलाल विश्नोई व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल, बालाराम विश्नोई अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटीप, विक्रम चौधरी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सनला नाडी रानीवाड़ा तथा सांचौर ब्लॉक स्तर पर जगदीश कुमार अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासन चौहान का सम्मान प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि गुरु का पद महत्वपूर्ण है, शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और बालकों के भविष्य निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। इस अवसर पर जगदीश बिश्नोई शारीरिक शिक्षक, भेराराम विश्नोई, तुलसाराम मेघवाल प्रधानाचार्य, हुकमाराम सिसोदिया प्रधानाचार्य, किशनलाल प्रधानाचार्य, बाबूलाल कड़वासरा वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश विश्नोई कनिष्ठ सहायक, रमजान खां, दिनेश कुमार, रमेश कुमार सहित अनेक शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन मनोहरलाल विश्नोई आरपी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!