शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने संभाली शिक्षण की जिम्मेदारी, बालिका बनी प्रधानाचार्य


-बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर व मोली बांधकर गुरूजनों का किया सम्मान

अमृत सोलंकी सांचौर 9799994203

सांचौर। शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान बालिका लिन्शा प्रजापत द्वारा प्रधानाचार्य की भूमिका अदा की गई तथा छात्राओं द्वारा अन्य शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए अनुशासित तरीके से शाला का संचालन किया गया। इस दौरान शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय विद्यालय के सभा भवन में किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रामेश्वरी विश्नोई, उप प्राचार्य गंगासिंह चौहान सहित समस्त स्टाफ तथा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की भूमिका अदा कर रही समस्त छात्राएं व विद्यालय परिवार मौजूद था। बाल शिक्षकों की भूमिका अदा कर रही बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर तथा मोली बांधकर अपने गुरूजनों का सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। बालिका लिन्शा प्रजापत ने आज के शाला संचालन का अनुभव प्रस्तुत कर बताया कि इस संसार में गुरू से बढ़कर कोई नही है, गुरू स्वयं अपनी जगह स्थिर रहकर अपने शिष्यों को अनेक रास्ते प्रदान कर शिखर तक पहुंचाने का कार्य करते है। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य रामेश्वरी विश्नोई ने शाला संचालन बाल मंडली की कार्यो की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रामेश्वरी विश्नोई, गंगासिंह चौहान, हरिदत्त श्रीमाली, श्रीमती मुन्नी, सुशील कुमार, इन्दु विश्नोई, विरधाराम माली, जगदीश कुमार, सीता राजपुरोहित, सीमा राठौड़, रेणु शर्मा, श्रीमती एलची विश्नोई सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!