-श्री पीपलेश्वर महादेव एवं बाला हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत
आहोर। आज दिन कुछ खास था करीब 2 महीने से जिस आयोजन की तैयारियों में पूरी इंद्रा कॉलोनी व हनुमान कॉलोनी जुटी हुई थी। वह इंतजार पूरा होने के साथ महोत्सव का रविवार को शोभायात्रा से आगाज हुआ। शोभायात्रा में कॉलोनियां ही नहीं पीपलेश्वर महादेव एवं बाला हनुमान जी को मानने वाले हर आम और खास शरीक हुए और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। भक्तों का रेला इस कदर उमड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था भी एकतरफा करनी पड़ी। निर्धारित समय के अनुसार श्री श्री 1008 थांवला मठाधीश, मादाभाखरी सुखदेव भारती महाराज के सानिध्य में पीपलेश्वर महादेव व बाला हनुमान मंदिर से सवेरे शोभा यात्रा का आगाज हुआ। जैसे ही ढोल की थाप का आगाज हुआ तो पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। 10 मिनट तक पीपलेश्वर महादेव एवं श्री बाला हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा। पुष्प वर्षा और गुलाल लगाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। महोत्सव के दौरान कलश धारण किए बालिकाएं आगे चल रही थी। वहीं बड़ी तादाद में मेला महिला श्रद्धालु भी नाचते गाते शामिल हुई। इधर रथों पर सवार अलग-अलग झांकियां मनमोहक नजर आ रही थी। शोभायात्रा को आकर्षक बनाने की कड़ी में कलाकारों में विभिन्न प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने महोत्सव के दौरान नृत्य किए और मंगल गीत गाए। सुबह रविवार को नवकारसी बंदोला के लाभार्थी गोपाल सिंह पुत्र नैन सिंह पंवार रावणा राजपूत की ओर से नवकारसी रखी गई तथा शाम की नवकारसी न्यू महालक्ष्मी क्लॉथ स्टोर्स, श्री नाथ टैक्सटाईल्स के द्वारा रखी गई। आज रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कलाकार छोटूसिंह रावणा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।