रावणा राजपूत महासभा की आम बैठक आयोजित


जालोर। रावणा राजपूत महासभा की आम बैठक जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा की अध्यक्षता में रावणा राजपूत सभा भवन एवं कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई। दीप प्रज्वलन के साथ बैठक की शुरुआत हुई। परिचय सत्र के साथ कोषाध्यक्ष बाबूसिंह परिहार ने दो वर्ष का आय.व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया। निशुल्क पट्टा जारी करने पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोविंद टांक का माला और साफा बंधवाकर बहुमान किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए जिसमें निर्णय शिक्षा समिति गठित करने, प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित कर जरूरतमंद प्रतिभाओं का चयन कर आर्थिक संबल प्रदान करना, छात्रावास, प्रतिभावान सम्मान समारोह, आगामी हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह का 106 वां बलिदान दिवस जालौर में आयोजित करने, राजूसिंह चौहान बडग़ांव के संयोजन में विधवा और निशक्तजनों को सिलाई मशीन भेंट का कार्यक्रम 8 अक्टूबर को घोषित किया गया। 23 सितंबर को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह का 105 वां बलिदान दिवस जोधपुर और जयपुर में आयोजित होगा। जिसमें दोनों समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जिलाध्यक्ष ने अपील की। राजनीतिक मुद्दे पर भी गहन चर्चा की। जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा ने सदन में शिक्षा, वित्तीय एवं छात्रावास को लेकर कमेटियां निर्मित की और विभिन्न प्रस्ताव पारित करवा, महिला जिला अध्यक्ष नीताकंवर ने महिला शिक्षा और कुरीतियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, मुख्यमंत्री का जताया आभार। हाइफा हीरो दलपत सिंह स्मृति बोर्ड का गठन करने पर मुख्यमंत्री का सदन में समाज की ओर से आभार जताया। सभा को किया राजूसिंह राजपुरा, श्रवणसिंह सिसोदिया, नारायणसिंह सायला, दलपतसिंह आर्य, राजूसिंह बडग़ांव, महिला जिलाध्यक्ष नीताकंवर, मोहब्बतसिंह परिहार, विजयसिंह सिसोदिया, मानसिंह सिसोदिया, जसराजसिंह मेड़ा, राजूसिंह सियाणा, नारायणसिंह भीनमाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेंद्रसिंह नारनावास ने किया। इस दौरान कल्याणसिंह काबावत, मंगलसिंह रोडला, हनुमानसिंह भाटी, भरतसिंह सिसोदिया, सुशीलपालसिंह, शिवसिंह, महावीरसिंह बारड, रामसिंह काबावत, परबतसिंह राजावत, गणेशसिंह, इंद्रसिंह पीजोपुरा, बाबूसिंह परिहार, धनसिंह परमार, जयसिंह इंदा, पप्पूसिंह सियाणा, शैतानसिंह बागोड़ा, अर्जुनसिंह, देवीसिंह, मांगूसिंह परमार, मोटसिंह सायला, करणसिंह पादर, जीवनसिंह भीनमाल, विक्रमसिंह परमार, भगवानसिंह, भंवरसिंह चौहान, बिशनसिंह सोलंकी, अचलसिंह, प्रवीणसिंह मेड़ा, नरपतसिंह परमार आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!