-विभिन्न खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
सांचौर। ओपन एयर कैम्प के दूसरे दिन ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. सुनीता की अध्यक्षता में विभिन्न खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्थानिदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई के द्वारा विद्यार्थियों का खेल, साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों में किए गए प्रदर्शन के लिए सराहना की गई। तथा भावी जीवन में अच्छे अध्यापक बनने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉण् सुनीता के द्वारा विद्यार्थियों को सहयोग एवं सामंजस्य के गुणों का खेल द्वारा विकास करने की प्रेरणा दी। सर्वप्रथम चारों सदनो के छात्र एवं छात्राओं के मध्य खो-खो का सेमीफाइनल मैच करवाया गया। प्रथम मैच छात्रा वर्ग के बीच जिसमें रानी लक्ष्मी बाई सदन तथा सावित्री बाई फुले संदन के मध्य रखा गया। जिसका उद्घाटन निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई एवं प्रचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा टॉस करके किया गया। इसी प्रकार छात्र एवं छात्रा वर्ग के लिए अलग-अलग 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजन भी प्रथम सत्र में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि खो.खो के सेमीफाइनल मैच में छात्र वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई सदन एवं सावित्री बाई फुले सदन विजेता रहे तथा छात्रा वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई सदन एवं अमृता देवी सदन विजेता रहे, इन टीमों के मध्य फाइनल मैच सोमवार को करवाया जाएगा। 200 मीटर दौड़ एवं ऊची कूद में छात्रा वर्ग में मधुबाला प्रथम स्थान तथा उर्मिला द्वितीय स्थान पर रही तथा छात्र वर्ग में प्रथम स्थान भंवरलाल तथा द्वितीय स्थान रमेश ने प्राप्त किया। मध्यान्तर के पश्चात् द्वितीय सत्र में वर्तमान युवाओं के लिए तकनीकी की प्रांसगिकता का शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पक्ष में प्रथम स्थान श्रवण कुमार, द्वितीय स्थान संजय प्रजापत तथा रितु दवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विपक्ष में प्रिंयका कुमारी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्रदीप चौधरी तथा तृतीय स्थान रमेश कुमार ने प्राप्त किया। द्वितीय दिवसीय कि प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई तथा सावित्री बाई फुले ने बाजी मारी। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य डॉ. गोपाल पाठक, लोकेश कुमार, भावानी वैष्णव, लालाराम, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, अकित, रमेश विश्नोई, पूनम, रंगम सिंह, भजन लाल साहु, शैतान मोदी, स्वरूपा राम, भगाराम, नरेन्द्र एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।