अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से सभी वर्गों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध होगी : डाॅ. बिश्नोई


केरिया में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन व
33 केवी. जीएसएस का लोकार्पण हुआ

केरिया(सांचौर)। केरिया कस्बें में शुक्रवार को नव क्रमोन्नत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नई बस्ती केरिया का उद्घाटन समारोह कांग्रेस युवा नेता डाॅ. भूपेंद्र विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दुसिंह दूठवा की अध्यक्षता व सीए सत्येन्द्र साहू, लाड कंवर शैतानसिंह चौहान, हरिराम सियोल पटवारी, मांगीलाल साऊ, जयंतिलाल माहेश्वरी, जयकिशन साऊ, केरिया पीईईओ केहराराम साऊ के विशिष्ट अतिथि में हुआ। इस अवसर पर डाॅ. बिश्नोई ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके शिलापट्टिका का विमोचन कर स्कूल का उद्घाटन किया। डाॅ. विश्नोई ने ग्रामीणों को सं‍बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। प्रदेशभर में सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा दिया है। वहीं डाॅ. बिश्नोई ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा नहीं दिला पाते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राजकीय स्कूलों को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में परिवर्तित किया है। इससे सभी वर्गों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा को भी बढ़ावा दिलाया है। सांचौर विधानसभा में 4 साल पहले एक भी सरकारी कॉलेज नहीं था। बच्चें उच्च शिक्षा के लिए सरकारी काॅलेज भीनमाल या जालोर जाते थे। ऐसी स्थिति में बेटियों को ज्यादा परेशानी थी और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी, लेकिन अब सांचौर जिलें में 3 सरकारी काॅलेज खुलवा दिए है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा ने कहा कि सांचौर में पिछले 60 सालों में जितना विकास कार्य नहीं हुआ। उससे ज्यादा काम पिछले चार साल में राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के कार्यकाल में हुआ है। सीए सत्येन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस शासन में गांव-ढाणी तक शिक्षा का स्तर बढा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विकासशील सोच का नतीजा ही है कि आज छोटे-छोटे गांव में भी प्राथमिक स्तर तक के सरकारी विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जा रहा है। इस मौके पर शाला प्रधानाध्यापक रतनाराम मकवाना, स्टाफ सदस्यों व जनप्रतिनिधि गण तथा ग्रामीणों द्वारा मुख्य मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र पारीक व्याख्याता, गिरधारीलाल भाटी प्रधानाचार्य रामपुरा, मोहनलाल जांगू, पूर्व प्रधानाचार्य हंजारीमल पारेघी, हरिराम साऊ, मुकेश कावां, उत्तमदास वैष्णव, स्वरूप सिंह, अनिल भाटी,एआईसीसी(जेबीएम)नेशनल कोऑर्डिनेटर गुजरात प्रभारी एडवोकेट महेंद्र पारीक, भगवानाराम प्रजापत, रमेश पुरोहित, गजाराम प्रजापत, जोधाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सूंटाकोई प्रधानाचार्य दौलाराम ने किया। वहीं केरिया में 33 केवी. जीएसएस का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!