ग्राम पंचायत चितलवाना में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन


-एडीएम चंद्रशेखर भंडारी ने ग्राम पंचायत चितलवाना में की जनसुनवाई, सुनी ग्रामीणों की समस्या
सांचौर। ग्राम पंचायत चितलवाना में ग्राम स्तरीय जसनुवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुनवाई का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंन्द्रशेखर भंडारी की मौजूदंगी में आयोजित किया गया। जिसमें चितलवाना ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आए 42 परिवाद। जिसमें बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा, राजस्व सहित अन्य समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण, खराब हुए जीरे की फसल लेकर किसान भी पहुंचे। सरपंच चितलवाना प्रेमादेवी ने अपनी ग्राम पंचायत की मुख्य मांग बाजार में झुलते तार, जर्जर पोल एवं पुरे शहर को केबल से जोडऩे सहित 33 केवी लाइन जो सरकारी कार्यालयों के ऊपर से निकल रही है उसे हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट की जाये साथ ही मुख्य बस स्टेशन पर एमडीआर रोड के पास गटर बनाने सहित सरपंच प्रेमादेवी ने अपनी ग्राम पंचायत की अनेकों मांग रख जल्द ही समाधान करने की रखी बात। इस दौरान जनसुनवाई में एसडीएम हनुमानाराम चौधरी, तहसीलदार चमनलाल, सीबीईओ मंगलाराम, सरपंच प्रेमा देवी जगदीश बिश्नोई सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कार्मिक एवं चितलवाना ग्राम पंचायत के वार्ड पंचगण ग्रामीणजन मौजूद थेे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!