शिक्षक हितों के लिए संघर्ष को तैयार रहे : जिलाध्यक्ष साऊ


शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर की बैठक सम्पन्न

सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर की प्रथम बैठक जिलाध्यक्ष रामनिवास साहू की अध्यक्षता में सांचौर के शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिला मंत्री कैलाश कड़वासरा ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा सांचौर जिला महासमिति अधिवेशन समीक्षा, कार्यकारिणी में रिक्त पदों पर मनोनयन, जिला शैक्षिक सम्मेलन पर चर्चा, सदस्यता अभियान, विभिन्न संवर्ग की पदोन्नति, नवीन शाला शिक्षक एप्प ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा सहित अध्यक्ष की आज्ञा से अन्य शिक्षक समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामनिवास साहू ने सभी क्रांतिकारी साथियों का स्वागत के साथ बताया कि नव स्थापित सांचौर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक और माध्यमिक का व्यवस्थित क्रियान्विति के साथ शिक्षकों की हर समस्या का त्वरित समाधान कराने के लिए संगठन तत्पर रहेगा। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल सारण ने सांचौर जिला मुख्यालय पर हच िकार्यालय स्थापित करने की बात रखी। एवं प्रदेश बैठक में हुए निर्णय पर सदन में चर्चा की। वहीं शिक्षक नेता भागीरथ कड़वासरा ने बताया कि संगठन में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश प्रतिनिधि प्रभाराम चौधरी ने एकता के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया। युवा शिक्षक नेता रामनिवास बूडिय़ा ने विभाग द्वारा नवीन शाला शिक्षक एप की कठिनाइयों को बताते हुए बताया कि दुरस्त क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण यह कार्य सफल नहीं हो पाएगा। साथ ही संगठन में वरिष्ठ साथियों द्वारा सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। बैठक को पूर्व मंत्री राजूराम सारण, विशना राम देवासी, छोगाराम सारण, मोहनलाल साहू, रघुनाथ जांगू, ब्लॉक अध्यक्ष खीयाराम कड़वासरा, गणपत लाल चितलवाना, पूनम चंद मांजू, ब्लॉक मंत्री बागोडा चौथाराम, धौला राम गोदारा सांचौर, घेवरचंद चितलवाना, शंकरलाल डारा सरनाऊ, वरिष्ठ साथी भेराराम साहू, पूनमचंद कड़वासरा, जितेंद्र जाणी, हरचंदराम मांजू, राणाराम सारण, अंबालाल रानुआ, राणाराम सारण, कुंभाराम देवासी, राजेंद्र साहू ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन हेतु उप शाखा रानीवाड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में रिक्त पदों पर मनोनयन किया गया। जिसमें प्रतिनिधि राजपत्रित रामनिवास बुडिया, व्याख्याता आसुराम जाणी, शारीरिक शिक्षक मलाराम कड़वासरा, प्रचार मंत्री मलाराम चौधरी, कुंभाराम देवासी, जगदीश चंद्र धायल, हरिराम बुरडक, करनाराम गर्ग, संगठन मंत्री गोरधन भादू, संजय साहू, संजयपाल गोदारा, पूनमाराम चौधरी, भैराराम धेतरवाल, संयुक्त मंत्री विशनाराम देवासी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र साहू, जिला प्रवक्ता प्रकाश डारा चितलवाना का हुआ। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र जीनगर, चुन्नीलाल डऊकिया, दिनेश खीचड़, राजाराम सारण, ओमप्रकाश साऊ, गोरधनराम भादू, नरेश कुमार, भागीरथ जाणी, आसुराम सारण, ओमप्रकाश साहु, घमाराम सारण सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!