राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता सम्पन्न



रानीवाड़ा। रानीवाडा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम में रानीवाड़ा पंचायत समिति प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अधिकारी भागीरथराम की अध्यक्षता व रानीवाड़ा तहसीलदार रामलाल चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार सुनील पुरोहित, उप प्रधान महादेवाराम देवासी, सिलासन सरपंच वरधाराम माली, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोवाराम राणा के विशिष्ट आतिथ्य संपन्न हुआ। प्रधान राघवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि खेल अपने जीवन का हिस्सा होना चाहिए इससे सर्वांगीण विकास होता है। उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम ने खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक सामाजिक विकास के बारे बताया। सुनील कुमार पुरोहित ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे खेल सुधार के बारे में बताया एवं सभी खिलाड़ियों आह्वाहन किया कि आप सबको इसका लाभ लेना चाहिए। खेल बजट के बारे में भी सुनील कुमार पुरोहित ने जानकारी दी। शिक्षा विभाग से गजेंद्र कुमार देवासी ने इस ओलंपिक खेल में शिक्षा विभाग से इस प्रतियोगिता में लगे शारिरिक शिक्षकों एवं कार्यालय में लगे सभी अध्यापकों के योगदान के बारे में बताते हुए भूरी भूरी प्रसंशा की। शिक्षा विभाग की ओर से सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जिला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रभारी शारीरिक शिक्षक आसूराम सेन ने पेश किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष वर्ग में जोड़वास, कबड्डी महिला वर्ग में बामनवाड़ा, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कोड़का, वॉलीबॉल महिला वर्ग जोड़वास, फुटबॉल पुरुष वर्ग में डुंगरी, फुटबॉल महिला वर्ग में करवाड़ा, टेनिस क्रिकेट पुरुष वर्ग में करवाड़ा, टेनिस क्रिकेट महिला वर्ग करवाड़ा, खो-खो महिला वर्ग जोड़वास, रस्सा कस्सी महिला वर्ग में बड़गांव, शूटिंग वॉलीबॉल पुरूष वर्ग मैत्रीवाड़ा ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर पर खेलने में अपनी योग्यता पेश की 1 सितंबर को ये टीमें जिला स्तर पर खेलने जायेगी। इस प्रतियोगिता में कुल 60 शारीरिक शिक्षकों ने अपने कार्य कौशल से सटीक निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की एवं कार्यालय कार्य में लगे 20 अध्यापकों ने कार्यालय कार्य करने में अपनी अहम भूमिका निभाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!