लोड शेडिंग के नाम पर की जा रही अघोषित विद्युत कटौती बन्द की जाए- देवल


रानीवाड़ा। पिछले कई दिनों से रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोड शेडिंग के नाम पर की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक और अधीक्षण अभियंता जालोर को पत्र लिखकर अघोषित विद्युत कटौती को बन्द करने की मांग की है। देवल ने लिखा है कि किसानों को खेती के लिए केवल 2-3 घंटे ही बिजली मिल रही है जबकि इस समय बारिश नहीं होने के कारण फसलों को सिंचाई की बहुत जरूरत है और ऐसे समय में लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटौती करके किसानों की फसलों को सरकार तबाह करना चाह रही है, इससे किसानों में भारी आक्रोश है। ऐसी ही स्थिति घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की है। घरेलू बिजली को सुबह-शाम कई घंटों तक काटा जा रहा है। घरों में शाम को जब महिलाओं का खाना बनाने का समय होता है तब बिजली नहीं आती है वो परेशान होती हैं। आमजन को रात भर गर्मी में बिना पंखे के सोना पड़ता है। सरकार के पास उपभोग की मांग के अनुसार पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं है। इनकी 6 उत्पादन इकाईयां ठप्प पड़ी हैं। बिजली एक्सचेंज से इनको एमओयू नहीं होने के चलते मंहगी दरों पर भी बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर के रिप्लेसमेंट के रूप में समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। विधायक कोष से स्वीकृत घरेलू ग्रुप कनेक्शन की पत्रावलियों को पिछले 10-11 महिनों से ट्रांसफार्मर, केबल और अन्य आवश्यक सामान नहीं दिया जा रहा है। सामान के अभाव में विधायक कोष से स्वीकृत घरेलू कनेक्शन जारी नहीं हो पा रहे हैं। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द अघोषित कटौती बन्द की जाए और विधायक कोष से स्वीकृत घरेलू कनेक्शनों के सामान दिए जाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!