सांचौर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फोटोग्राफी से संबंधित विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श कर निर्णय लिया। जिसमें सांचौर के सबसे वरिष्ठ फोटोग्राफर घनश्याम जीवनानी, नवलकिशोर जोशी का सभी फोटोग्राफरो ने मिलकर बहुमान किया। इस दौरान समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु, प्रकाश पुरोहित, दीपक जीवनानी, मनजीत गहलोत, हस्तीमल वैष्णव, सुरेश साऊ, अंजुम दईया, महेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित थे।