सांसद देवजी पटेल ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी से निवेशकों की जमा पूंजी वापस दिलवाने व रिफन्ड पोर्टल बनाने की मांग   


सांसद पटेल ने नई दिल्ली में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा से की मुलाकात

सांचौर। जालोर-सिरोही क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल ने केंद्र सरकार से आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी से निवेशकों की जमा पूंजी वापस दिलवाने व रिफन्ड पोर्टल बनाने का आग्रह किया है। देवजी पटेल ने कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया पोर्टल लॉन्च किया है, उसी तर्ज पर राजस्थान के किसानों के पैसे लौटाने के लिए आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी रिफंड पोर्टल लॉन्च करें। सांसद पटेल ने गुरुवार को नई दिल्ली में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा से मिलकर लिखित में बताया कि जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र सहित देशभर के गरीब किसान को लाभकारी योजनाओं का झांसा देकर आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में धन जमा करवा रही थी, परिपक्व होने पर राशि चुकाने के बजाय हाथ खडे कर दिये है, ऐसे में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में लोगों की करोड़ों की धनराशि डूब गई है। राजस्थान में उक्त सोसायटी की 309 शाखाओं में करीब 10 लाख निवेशकों द्वारा लगभग 8 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया गया हैं। क्षेत्र के गरीबए दैनिक मंजदूर, ठेले वाले, रिक्शा वाले, फेरी वाले, नरेगा मजदूर, छोटे किसानए छोटे व्यापारियोंए रिटायर्ड कर्मचारी ने अपनी मेहनत की गाढी कमाई यह सोच कर आर्दश को-ऑपरेटीव सोसायटी में निवेश किया था कि कुछ साल बाद यह पैसा दुगुना होगा परन्तु आर्दश को-ऑपरेटीव सोसायटी ने उन सब अरमानों पर पानी फेरते हुए राजस्थान में करीब 8 हजार करोड़ रूपये की निवेशित रकम अपनी शैल कंपनी में निवेश कर उक्त गरीबों को धोखा दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आम लोगों का भरोसा बढ गया है, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटीव सोसायटी के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस पर सहकारिता मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर परिसमापन की गई संपत्तियों को सहारा की तर्ज पर पोर्टल बनाकर आदर्श निवेशकों को भी राहत देंगे। इस दौरान साथ में सिरोही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम, भाजपा किसान मोर्चा आबूरोड नगर अध्यक्ष अजय ढाका मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!