ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला सांचौर की बैठक संपन्न


सांचौर। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला सांचौर की बैठक जिला अध्यक्ष विष्णु पूनिया की अध्यक्षता एवं संरक्षक ईशराराम बिश्नोई और जिला प्रभारी विरदसिंह चौहान के आतिथ्य में ग्लोबल कॉलेज डेडवा में संपन्न हुई। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विष्णु पूनिया ने बताया कि बैठक में जिला सम्मेलन की समीक्षा की गई और सभी ने जिला सम्मेलन को जानदार और शानदार बताया। साथ ही बताया कि दो दिन पहले जिला कलेक्टर सांचौर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्राचार्य, प्रधानाचार्य, व्याख्याताओं और वरिष्ठ अध्यापकों के रिक्त पदों को भरना, समय पर छात्रवृत्तियों का भुगतान करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का समय पर वितरण आदि का ज्ञापन दिया गया। जिला सचिव रवीना कुमारी चौरा ने बताया कि अभी तक सांचौर जिले में 500 सदस्य बन चुके हैं और अभी सदस्यता अभियान जारी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविता मालवाड़ा ने बताया कि अभी तक 15 विद्यालयों और महाविद्यालयों में सदस्यता का कार्य पूर्ण हो चुका है पूरे सांचौर जिले में आगामी 28 सितंबर भगत सिंह की जयंती तक एक हजार सदस्य बनाने हेतु क्षेत्रवार कार्य योजना बनाई गई। संगठन के संरक्षक ईशरा राम बिश्नोई ने बताया कि आगामी 27 अगस्त को जोधपुर में होने वाले एआईएसएफ के स्टेट सम्मेलन में सांचौर जिले से विष्णु पूनिया, हरीश दास परावा, गोदाराम, मुकेश हेमागुड़ा, सांवलाराम झोटड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर भाग लेंगे। जिला प्रभारी विरदसिंह चौहान ने बताया कि यह संगठन भगत सिंह के विचारों पर चलने वाला संगठन है और भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बीएनईजीए के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उपाध्यक्ष हरीश दास और ममता हरियाली ने बताया कि कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर मनोनयन किया गया। जिसमें रतनाराम ग्लोबल कॉलेज, गोदाराम हेमागुड़ा, आशा कुमारी ग्लोबल कॉलेज, वालाराम, सुरेश डूंगरी, कोषाध्यक्ष प्रियंका मालवाड़ा का मनोरंजन किया गया। साथ ही आगामी 28 सितंबर को सांचौर में भगत सिंह जयंती के भव्य कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा भी बनाई गई। विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श कर मांग पत्र तैयार कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। जिसमें महंगाई को देखते हुए छात्रवृत्तियों की राशि को बढ़ाना, साईकिलें स्कूटी यदि अच्छी क्वालिटी की वितरण करने, विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ आदि से मुक्त रखा जाए क्योंकि पहले से ही विद्यालयों में बहुत सारे पद रिक्त पड़े हैं उनको नहीं भरकर जो शिक्षक लगे हैं उनसे भी गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे हमारी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है पर्यावरण संरक्षण के तहत एआईएसएफ के सदस्यों द्वारा विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव रवीना कुमारी चौरा ने किया। बैठक में विष्णु पूनिया, रवीना चौरा, कविता मालवाड़ा, ममता हरियाली, हरीश दास, प्रकाश, वाला राम, सुरेश डूंगरी, सांवलाराम झोटड़ा, गोदाराम, भारत कुमार, मुकेश हेमागुड़ा, पूर्ण कुमार परावा, आशा कुमारी डूंगरी सहित कई विद्यार्थी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!