नर्मदा नहर डिग्गी यूनियन का 28 अगस्त को सांचौर जिला मुख्यालय पर होगा महापड़ाव


नर्मदा नहर डिग्गी यूनियन की आवश्यक बैठक आयोजित, किसानों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

सांचौर। नर्मदा नहर डिग्गी यूनियन की आवश्यक बैठक बालेरा वितरिका के अध्यक्ष केसर सिंह सरवाना और यूनियन अध्यक्ष इसराराम बिश्नोई के सानिध्य में डाक बंगला में आयोजित हुई। अध्यक्ष इसराराम बिश्नोई ने बताया कि तूफान और अतिवृष्टि के कारण पूरे नहर का सिस्टम खराब हो चुका है कई जगह वितरिकाएए एवं छोटी नहरे और डिग्गियां भी टूट चुकी है। और रेत से भर गए है। डिग्गी यूनियन ने इस हेतु कई बार नर्मदा प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नर्मदा नहर के रिपेयरिंग हेतु बजट की मांग की गई लेकिन अभी तक विधिवत बजट जारी नहीं हुआ है और अभी प्रगति शून्य है। केसर सिंह सरवाना ने कहा कि रबी की सीजन से पहले संपूर्ण नहरी सिस्टम को तैयार कर टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। विरद सिंह चौहान ने कहा कि अतिशीघ्र बजट आवंटन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो संपूर्ण नहरी क्षेत्र के किसान 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर महापड़ाव करेंगे यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। मकारम चौधरी ने बताया कि महापड़ाव हेतु क्षेत्रवार कमेटीयां बनाकर जनसंपर्क करने की कार्य योजना बनाई गई। बैठक को राणाराम चौरा, कलाराम जाजुसन, पूनमाराम करावड़ी, लाडूराम इसरोल, जालम सिंह गालीफा, हीराराम आदि कई वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक के पश्चात सभी किसान नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई के कांग्रेस कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। साथ ही नर्मदा नहर परियोजना कार्यालय पर पहुंचकर जल संसाधन मंत्री, मुख्य अभियंता नर्मदा नहर के नाम ज्ञापन देकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लंबी वार्ता की। साथ ही नर्मदा नहर परियोजना के चैयरमेन राव मोहन सिंह चितलवाना को भी ज्ञापन दिया। इस अवसर पर धीमाराम खिलेरी, जगदीश पूनिया, देवाराम, वनाराम इसरोल, हीराराम, जोग सिंह इसरोल, सोनाराम, रघुनाथ, पीराराम पुरोहित, हमीराराम, रायमल, दुदाराम पुरोहित खिरोड़ी, चेनाराम, जलाराम कुराड़ा, भागीरथ ढाका सरवाना आदि दर्जनों गांव के सैकड़ो किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!