सांचौर। विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत व्यय संवेदनशील पॉकेटस पर निगरानी के संबंध में जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई।बैठक में जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जिले में संदेहपूर्ण बैंक ट्रांजैक्शंस, मादक पदार्थों के अवैध परिवहन की रोकथाम एवं जिले से सटे अन्य राज्य की बॉर्डर सीमा क्षेत्र पर पर्याप्त सुरक्षा जाप्ता एवं निगरानी दल के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने आबकारी, कर एवं परिवहन के विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने हेतु निर्देश दिए।बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने आबकारी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह भाटी, लीड बैंक ऑफिसर तेज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।