शिक्षक का शिक्षा एवं समाज में बहुत बड़ा योगदान : खोखर


राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा सांचौर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मंगलाराम बिश्नोई सीबीईओ चितलवाना के मुख्य आतिथ्य व मनोहर लाल नेण आर पी सांचौर चमनाराम देवासी ,मनोहरदान चारण, कांतिलाल सोलंकी, मिश्रीमल साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भैराराम मांजू ,रिडमलराम गोयल के विशिष्ठ आतिथ्य और जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विरधाराम धायल ने डीपीसी सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड समय पर हो समेत शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डाला।
भागीरथ राम खीचड़ ने कम समय में आयोजन सहित एनपीएस के बारे में बताया ।नेमीचंद खोरवाल ने सभी शिक्षकों को जागरूक रहने का आह्वान किया और उपशाखा के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। करनाराम देवासी ने संगठन को जो समय देता है उनका सम्मान होना चाहिए सम्मेलन के लिए उपस्थिति जरूरी हो, प्रबोधक डीपीसी के बारे में विचार व्यक्त किये।मिश्रीमल साहू ने अधिकारियों का संगठन को सहयोग नहीं मिल रहा है सहित ओपीएस पर विस्तार से बताया।चमनानाराम देवासी ने अल्प समय में सरनाऊ उपशाखा में आयोजन को लेकर आभार व्यक्त किया और युवा शक्ति को आगे आने का आह्वान कियाm मनोहर दान चारण ने कुक कम हेल्पर, स्थानांतरण नीति, डीपीसी, वेतन विसंगति के बारे में प्रकाश डाला व प्रबोधकों का पदनाम शिक्षक करना है इस पर विचार प्रकट किए। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भैराराम मांजू ने शिक्षकों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही और प्रदेश स्तर पर जिले की समस्याओं को उठाने का जिमा लिया।जिला मंत्री हरिराम खिलेरी ने नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अधिशेष हुए शिक्षकों के बारे में मुद्दा उठाया और उनकी काउंसलिंग को लेकर सरकार तक प्रस्ताव भेजने की बात कही और विभिन्न शिक्षक समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। आर पी मनोहर लाल नेण ने विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित प्रशिक्षणों की महत्ता पर प्रकाश डाला। रिडमलराम गोयल ने शिक्षकों को आनलाइन कार्य के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बताया। पूरा राम पारीक ने उ प्रा वि प्रधानाध्यापक के प्रमोशन के बारे में बात बताया। ईसरा राम लोहार ने सम्मेलन में व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। केवलाराम परमार ने निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को समय पर स्कूलों में पहुंचाई जावे जिससे छात्रों को पढ़ाई में व्यवधान पैदा नहीं हो और शिक्षक एकता पर बल दिया। बलदेव गुर्जर ने कुक कम हेल्पर और स्थानांतरण पॉलिसी के बारे में अवगत करवाया। समापन समारोह में मंच संचालन नरेंद्र भरनावा ने किया और सम्मेलन में आये सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।अंत में जिला अध्यक्ष झालाराम परिहार ने सम्मेलन में पधारे हुए सभी शिक्षक साथियों और सम्मेलन के संयोजक सहसंयोजक सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया।सम्मेलन में गणपत लाल साऊ, तगाराम बामनिया ,बाबूलाल लोहार, जेताराम परमार, गंगाराम गोदारा , सुरेश गुरु, भगवान राम जाट ,अशोक कुमार, जय किशन बिश्नोई ,नीरज सैनी, लक्ष्मण राम, सैयद वजाहत अली, पारसमल,मेवाराम ,मावाराम चौधरी ,गणपत लाल, रुपाराम, महेंद्र कुमार गुलशर, कमलेश कुमार मुस्ताक खान, भवानी सिंह सहित शिक्षकों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!