भामाशाहों के सहयोग से गौवंश को खिलाया आयुर्वेदिक पोष्टिक लड्डू


सांचौर। मकर संक्रांति पर 11 दिवसीय गौसेवा कार्य के तहत सर्दी के मौसम में गौवंश को 1500 से अधिक आयुर्वेदिक पौष्टिक के लड्डू बनाकर खिलाया गया। गणपत दवे ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से इस वर्ष ठंडी के मौसम में निराश्रित गौवंश के लिए मकर संक्रांति पर गोसेवा कार्य का 11 दिवसीय कार्यक्रम रखा था। उसमें प्रतिदिन निराश्रित गोवंश को आयुर्वेदिक पौष्टिक लड्डू 1500 से अधिक बनाकर खिलाया गया। दानदाताओं से सहयोग लेकर निराश्रित गौवंश को गेहूं का भरडा, बाजरे का भरडा, मकई का भरडा, अश्वगंधा, शतावरी, मुलेठी, दालचीनी, सोंठ, कालीमिर्च, मेथी, अजवाइन, आंवला, गिलोय से पोष्टिक लड्डु बनाकर खिलाऐं गए। आयुर्वेदिक लड्डू बनाने में नरेश महाराज, रूपाराम हरियाली, रमेश खेजडिय़ाली, विष्णु सरवाना, लक्ष्मण पंडया, डॉ दिलीप त्रिवेदी, रमेश राजपुरोहित, पूनमाराम पालड़ी, छगनलाल दाता, कुम्भाराम बिछावाड़ी, अमृत सीलु, चुन्नीलाल बालेरा, लीलाराम पहाड़पुरा, रमेश देवासी, रमेश बिछावाड़ी, पदम् देवासी, गणेश पहाड़पुरा, रामनिवास नाबरिया, रोनक भडवल, गणपत दाता, शंकरलाल दाता, भावेश कारोला, दिलीप सिद्धेश्वर, श्रवणदास, हितेश कुमार, ललितकुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, कुलदीपसिंह, ज्येश नाबरिया, हितेश पंडया, अमृत भडवल, शास्त्री नगर कॉलोनी की महिला मंडल व बालगोपाल मंडल का भरपूर सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!