व्यापारी महासंघ ने लिया निर्णय, सांचौर में 22 को प्रतिष्ठान रखेंगे बंद


पूर्व संध्या पर बाजार में दीपक जलाएंगे व्यापारी, अगले दिन 22 जनवरी को करेंगे रामा श्यामा

सांचौर। समस्त व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु ने बताया कि सभी व्यापार घटक दलों की बैठक में व्यापारियों ने 22 जनवरी को प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जिसमें राजस्थान व गुजरात की अनेक व्यापार मंडियों की तरह सांचौर बाजार भी बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस दिन मिठाईयों की दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहेगा। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में 21 जनवरी की शाम को सभी अपनी-अपनी दुकानों के आगे रंगोली व दीपक जलाकर व 22 जनवरी को रामा श्यामा का पर्व मनाएंगे। इसी प्रकार सांचौर के हर गांव में अयोध्या की तर्ज पर दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू की। 22 जनवरी को दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया। इस दौरान रूपाराम गहलोत, अमराराम माली, हरिराम चौधरी, पी सी पुनिया, जगदीश सारदा, दिलीप राठी, अशोक बोहरा, पूराराम चौधरी, सुरेश देवासी, माधुसिंह विरोल, भागीरथ बिश्नोई, दिनेश खत्री, जेरूपराम माली, जीवाराम मोदी, मंगलाराम जाट, हरचंदजी चौधरी, रमेश माली, लालाराम बिश्नोई, दिनेश चौधरी, आईदान प्रजापत, सवाराम चौधरी, मेमन रसूल भाई, मेमन बाबू भाई, रमेश देवासी, पारस देवासी, सरथाराम चौधरी, मोहन परमार, खेताराम माली, भेराराम देवासी, शांतिलाल सोनी, हिरालाल सोनी, नवाराम पुरोहित, दौलाराम चौधरी, गणेसाराम चौधरी, प्रकाश पुरोहित, मांगीलाल बिश्नोई, चेलूसिंह राजपूत, दिनेश पुरोहित सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!