सांचौर। नेहरू कॉलोनी स्थित एप्पल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा नवी के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। कक्षा नवीं के छात्र चाहते थे की कक्षा दसवीं अर्थात हमारे सीनियर बालक जो विद्यालय को छोड़ रहे हैं उनका यह पल यादगार बना रहे। विद्यालय की तरफ से भी कक्षा दसवीं के छात्रों को उपहार दिए गए। कक्षा नवी के छात्रों ने डांस भाषण तथा गाने गा कर कक्षा दसवीं के छात्रों का मनोरंजन किया। विद्यालय के डायरेक्टर अर्जुन पुरोहित में बताया कि कक्षा दसवीं के छात्र कई वर्षों से हमारे विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं तथा इस वर्ष भी करेंगे व उनके आगे का जीवन सफल हो तथा वे अपने मंजिल को प्राप्त करें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशिमा परिहार ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे अपने जीवन की राह पर आगे बढ़ते रहे। यह बालक कहीं पर भी जाए भविष्य में कामयाब होंगे, विद्यालय में उन्होंने जो हमारे साथ पल बीताए वे हम जीवन भर याद रखेंगे। विद्यालय के समस्त अध्यापकों व छात्रों ने विदाई समारोह का आनंद उठाया।