एफएसटी टीमें विशेष निगरानी रखें-जिला निर्वाचन अधिकारी


एफएसटी टीमों पर प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

जालोर 19 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर गठित एफएसटी टीमों की प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर बुधवार सायंकाल डीओआईटी सभागार में बैठक आयोजित हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने रिटर्निंग अधिकारियों  को एफएसटी टीमों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि एफएसटी टीमें रात्रिकालीन गश्त में विशेष सतर्कता के साथ निगरानी का कार्य करें। उन्होंने एफएसटी टीम द्वारा सघन निगरानी के साथ-साथ सीजर संबंधित कार्यवाही करते हुए सीजर मैनेजमेंट पोर्टल पर अपडेशन किये जाने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी, पुलिस विभाग, वाणिज्य कर विभाग, आयकर विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए अवैध शराब एवं नकदी परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की बात कही। उन्होंने टीमों की लोकेशन सहित सम्पूर्ण जानकारी एवं जीपीएस की सहायता से मॉनिटरिंग करने को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही एफएसटी टीम द्वारा की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाये जाने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने पुलिस अधिकारियों को प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए अवैध शराब व नकदी परिवहन सहित आचार संहिता की पालना के संबंध में कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के विभिन्न विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, कोषाधिकारी गिरधारीलाल गोदारा, जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय, अग्रणी बैंक प्रबंधक तेजपाल जलथूरिया सहित आबकारी, वाणिज्य कर विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!