मतदाताओं को जागरूक करने में नन्हे मुन्हे बालक-बालिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण- खण्डेलवाल



संगोष्ठी मे नन्हे श्रेष्ठ प्रतियोगियों को समिति ने पुरुस्कार से किया सम्मानित
रानीवाड़ा। शिव सांई सेवा समिति द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय हिराणी उच्च प्राथमिक विद्यालय फतापुरा के नन्हे मुन्हे बच्चों के बीच जाकर मतदान के लिए जागरूक अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने बच्चों को प्रोत्साहन देने के अनोखा तरीका अपनाते हुए मतदाताओं को मतदान करने के लिए कैसे प्रेरित किया जाऐ इसे लेकर संगोष्ठी मे नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने अनेक तरीके समझाते हुए कहा कि हम सभी बच्चे घर परिवार मे बताएगें कि 25 नवम्बर को मतदान दिवस को मतदान पर्व की तर्ज पर मनाते हुए मतदान अवश्य करें। 25 नवम्बर को हम बच्चे भी प्रातः काल घर परिवार मे मतदान करने वाले सभी नाते रिश्तेदार को मतदान करने की याद दिलाते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक जाने का आग्रह करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि बुजूर्ग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने विशेष सुविधाओं को प्रदान किया है इस हेतु चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश की जानकारी भी घर परिवार को देगें ताकि समय पर कागजी कार्यवाही सम्पन्न कर घर बैठे ही मतदान कर सकें। बच्चों ने ओर भी अनेकों ऐसा सुझाव सगोष्टी मे बताएं जिससे अधिकाधिक मतदान हो सकें। मतदान के प्रति विद्यार्थियो मे जबरदस्त उत्साह देखा गया मानो जैसे उन्हें ही मतदान करना हो, सभी बच्चों ने मतदान करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरिगिरी गोस्वामी ने कहा कि अपने घर परिवार मे जो भी 18 वर्ष या उससे उपर के उम्र वाले नाते रिश्तेदार हो उन्हें 25 नवम्बर को मतदान आवश्यक रुप से करने का आग्रह जरूर करें। मतदान करना अपना अधिकार है उससे वंचित नहीं रहना है ओर नहीं किसी को वंचित रहने देना है। संगोष्ठी मे मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने नशा मुक्त परिवार के लिए नशीले पदार्थों से दूर रहने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में घर परिवार मे माता बहनों ने भी तम्बाकू युक्त खैनी जरदा, गुटखा सहित ना ना प्रकार के व्यसन के आदि होकर गम्भीर बिमारियों को न्योता दे रहे हैं नशीले पदार्थ के सेवन से देश हजारों परिवार रोजाना बर्बाद होकर मौत के मुहं मे समा रहे हैं जो देश समाज घर परिवार के लिए भी घातक है। खण्डेलवाल ने नशीले पदार्थ से दुर रहने के तरीकों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। खण्डेलवाल ने 25 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने मे नन्हे मुन्हे बच्चों की भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका मे होती है बच्चे अपने घर मे रहने वाले बडे बुजुर्ग को मतदान केंद्र तक पहुचाने मे विशेष सहयोगी बनकर राष्ट्र भक्ति का परिचय जरूर देवे। इस मौके पर मतदाता जागरूकता संदेश संगोष्ठी मे नन्हे मुन्हे बालक बालिका ने भाग लेकर प्रोत्साहन पुरुस्कार शिव सांई सेवा समिति द्वारा श्रेष्ठ प्रतियोगी विद्यार्थी मनीषा माली, पायल माली, कविता पुरोहित, विपुल हीरागर, किंजल माली, विनोद बंजारा, रेणुका कंवर को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरिगिरी गौस्वामी, अध्यापक कांतिलाल पुरोहित, शम्भुदान चारण, कैलाश चंद मीणा, संतोष जीनगर, सुशीला सारस्वत, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। बालक बालिकाओं को उपहार से सम्मानित करने के लिए विद्यालय परिवार ने शिव सांई सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!