नियमित योग करने से मन शांत होता है : नरेन्द्र विश्नोई


-सुभाष पब्लिक माध्यमिक विद्यालय गुंदाऊ में योग शिविर आयोजित

सांचौर। जिले के सरनाऊ ब्लॉक में स्थित सुभाष पब्लिक माध्यमिक विद्यालय गुंदाऊ में आयोजित विशाल योग शिविर में योग गुरु नरेंद्र विश्नोई ने यह बात कही। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योग करने से मन शांत होता है, कर्म के कौशल का नाम योग है। विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु योग के अनुपम प्रयोग सिखाएं। विद्यार्थियों को योगिंग-जोकिंग अभ्यास, कपालभांति, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम सहित सभी प्राणायाम, सिहांसन, हास्यासन, ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन का अभ्यास करवाया। योग गुरु विश्नोई पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित है एवं योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हरिद्वार में ही योग गुरु स्वामी रामदेव ने इन्हें सम्मानित किया था। उपखंड मुख्यालय पर 26 जनवरी 2017 को उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में भी इन्हें सम्मानित किया था। इन्होंने शहर में लगभग डेढ़ वर्ष तक पतजंलि युवा भारत के तत्वावधान में नि:शुल्क योग कक्षा का आयोजन किया था जिसमें हजारों लोगों ने लाभ लिया था तथा विपसन्ना पद्धति से दस दिवसीय दो ध्यान शिविर का भी अनुभव है। शिविर को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक शैतानसिंह राठौड़ ने भी योग के बारे में बताया कि वर्तमान में 21वीं सदी में योग का बहुत महत्व है, अत: योग का दैनिक अभ्यास जरूरी है। संस्था प्रधान श्रवण कुमार ने भी योग के माध्यम से अनुशासन पर प्रकाश डाला एवं योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार विश्नोई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक शैतानसिंह राठौड़, प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, किशनाराम, ओमप्रकाश, मदनसिंह, फौजसिंह, श्रवण कुमार अरणाय, मफाराम, रमकु बाई, डिंपल, निरमा खीचड़, लसी कुमारी, भगतसिंह, जबराराम, हितेश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!