विरोल बड़ी में श्री राम कथा महोत्सव के चौथे दिन सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाया



सांचौर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में श्री राज ऋषि दिलीप गौसेवाश्रम में समस्त ग्रामवासी विरोल बड़ी द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव के चौथे दिन कथा वाचक परम गौ भक्त संत हरिहरदास ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाया। धनुष भंग के प्रसंग में उन्होंने कहा की जब राम जी ने जनकपुरी में शिव जी का विशाल धनुष तोड़ा, धनुष के टूटने की ध्वनि सुनकर परशुराम जी आए परशुराम जी ने बहुत क्रोध किया परशुराम जी के क्रोध को देखकर के देश-विदेश के आए हुए राजा भी से सहम गए, लक्ष्मण जी का परशुराम जी के साथ संवाद सुनकर के श्रोता भाव विभोर हो गए। शनिवार की कथा के दैनिक यजमान पुनमाजी, केराजी व दुर्गा जी माली परिवार बनें। ज्ञातव्य है की 25 जनवरी तक विरोल बड़ी में श्री राम कथा का आयोजन होगा वही श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को गांव के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा वही रात्रि में सुंदर काण्ड, एवम भगवत नाम कीर्तन के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन भी होगा। कथा में स्मृति वन सांचौर के अध्यक्ष अमरा राम माली, खेता राम माली, दूदा जी पटेल दिपडा, वीडीओ गोपाराम चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!