बी आर अंबेडकर को जानो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन, प्रतियोगिता में 158 विद्यार्थियों ने लिया भाग


सांचौर। अंबेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वाधान में डॉक्टर बी आर अंबेडकर को जानो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सिद्धार्थ महाविद्यालय चंदन प्लाजा सांचौर में किया गया। केंद्राधीक्षक पोपटलाल मेघवाल एसीबीईओ सांचौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 158 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 5100 द्वितीय स्थान को 2500 रुपये तृतीय स्थान 1100 एवं टॉप-10 विद्यार्थियों को 500 एवं प्रशस्ति पत्र पर देकर सम्मानित किया जाएगा अतिरिक्त केंद्राधीक्षक के रूप में प्रकाश चंद्र पांचाल प्राध्यापक, पर्यवेक्षक वसनाराम पातलिया, माइक्रो ऑब्जर्वर पोपटलाल धोरावत, उड़नदस्ता रमेश कुमार धोरावत प्राध्यापक, करण खोरवाल प्राध्यापक, अशोक कुमार परमार प्राध्यापक, जितेंद्र परमार व.अ.वीक्षण कार्य उत्तम सोलंकी प्रधानाध्यापक, मांगीलाल गोयल, मंजू पांचाल अध्यापिका, पुष्पा भट्ट अध्यापिका, लूणाराम पारीक अध्यापक, प्रवीण राणा अध्यापक, जबरा राम धोरावत प्राध्यापक, विक्रम राठोड़ अध्यापक, धन्नाराम गर्ग अध्यापक, पेपर प्रभारी मनीष धोरलव.अ., गणपत पांचाल व.अ., रमेश कुमार पी खानवत अध्यापक, रमेश कुमार खानवत एच.खानवत वीडीओ ऑफिस कार्य मोहनलाल चौहान प्राचार्य सिद्धार्थ कॉलेज सांचोर, अशोक कुमार धोरावत, केवलाराम परमार अम्बेडकर सेवा समिति, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल,सीमा राठौड़, कमलभट्ट रैगर, श्रवण प्रोफेसर, जयकिशन पारीक, हीरालाल धोरावत, कमलेश मूलनिवासी, भलाराम राणावत प्राध्यापक, डॉ सुरेश सागर पूर्व अध्यक्ष, जबराराम प्राध्यापक, डॉ ममता निदेशक सिद्धार्थ महाविद्यालय सांचोर, आसुराम सिंघल निदेशक लार्ड बुद्धा महाविद्यालय सांचोर, पूनमाराम सिंघल प्राचार्य गणेशशिव विद्यालय सांचौर, अशोक पारीक अध्यापक,रमेश कुमार व.अ. पमाणा मुकेश गर्ग,एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!