सांचौर। शहर के मोजियावास स्थित संत श्री किशनाराम महाविद्यालय में रविवार को जोधपुर एकेडमी द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए जोधपुर साइंस ओलंपियाड जेएसओ परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जोधपुर एकेडमी के निदेशक डॉ. दिनेश वैष्णव ने नीट एवं जेईई में सफलता के गुर विद्यार्थियो को बताए जेएसओ परीक्षा केंद्राधीक्षक रमेश चौधरी पथमेड़ा के नेतृत्व में सुबह की पारी में संपन्न हुई। परीक्षा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के दो वर्गों के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान एकेडमी के मार्गदर्शक विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, अकेडमी के निदेशक रायसिह चौधरी, सांचौर के मार्केटिंग प्रभारी भलाराम चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलादार के प्रधानाचार्य प्रभुराम चौधरी, संस्था सचिव दजाराम चौधरी कारोला के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।