नहर की वितरिकाओं व माइनरों की साफ-सफाई को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सात दिन में साफ-सफाई नहीं हुई तो सरपंच बैठेगी धरने पर

सांचौर। चितलवाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली नर्मदा नहर की वितरिकाएं व माइनरों की साफ-सफाई की मांग को लेकर *चितलवाना सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई, उप सरपंच सांवलाराम चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत चितलवाना के अंतर्गत आने वाली समस्त नहरें,वितरिकाएं व माइनर कचरे से भरी पड़ी है कई नहरें जगह-जगह से टूटी हुई है काफी समय से इनकी साफ-सफाई व मरम्मत नहीं हुई है।इस कारण से किसानों में भारी रोष है।कुछ दिन बाद रबी की सीजन भी चालू होने वाली है।इससे पहले सात दिन के अंदर नहरों की साफ-सफाई अति आवश्यक है। अगर समय रहते सात दिन के अंदर नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत नहीं हुई तो समस्त किसानों के साथ चितलवाना सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई,उप सरपंच सांवलाराम चौधरी उपखण्ड मुख्यालय पर धरने पर बैठेगे।इस दौरान उप सरपंच सांवलाराम चौधरी, बाबुलाल चोधरी, भाखराराम सारण, मांगीलाल, शंकराराम, प्रवीण गोदारा, शायती देवी, सुआ देवी, खिवणी देवी, वनी देवी तमाम महिलाएं सहित किसान मौजुद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!