सांचौर। हाड़ेचा स्थित सोनी हेडाऊ परिवार हाडेचा एवम् जूनी वाली द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ बड़े ही धूम धाम से ध्वजा चढाकर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वार्षिक ध्वजा महोत्सव के तहत पूर्व संध्या पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम् प्रातः काल पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का अभिषेक और सुंदरकांड का पाठ किया गया। अभिजीत मुहूर्त में पंडित बाबूलाल व्यास के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार व ढोल नगाड़ों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई और 108 दीपक की महाआरती की गई और प्रसाद गुड़ वितरण किया गया। इस दौरान बगराज सोनी, शंकरलाल सोनी, जीवराज सोनी, भरत सोनी जूनीवाली, जावतराज सोनी, नारायणलाल सोनी, रमेश सोनी, जुगराज सोनी, राजेश सोनी, कांतिलाल, भरत, राधेश्याम सोनी, भेरसिंह राजपूत, प्रभाराम चौधरी वीरपुरी, जालमसिंह राजपूत, ग्रामवासी सहित हनुमान मंदिर समिति और नवदुर्गा मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहें।