चितलवाना पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित


सांचौर। चितलवाना पुलिस थाने में होली व धुलंडी त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली के त्यौहार को लेकर कानून व शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। चितलवाना उपखंड अधिकारी हनुमानाराम चौधरी ने बताया कि किसी भी पर्व को मनाने का आनंद भाईचारे व सौहार्द पूर्ण माहौल में आता है। चितलवाना थानाधिकारी ने सभी सीएलजी सदस्यों से पर्व पर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह, बिश्नोई महासभा अध्यक्ष सुरजनराम बिश्नोई, चितलवाना सरपंच प्रतिनिधि जगदीश बिश्नोई, पाबुराम, किशनलाल, एएसआई, रघुनाथ, तेजाजी देवासी, प्रकाश चौधरी समेत सीएलजी सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!