सांचौर। केरिया के बोहरा जांवतराज जीतमल आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रविवार को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत होने वाले औद्योगिक भ्रमण में स्थानीय विद्यालय के 105 बच्चों ने टूरिज्म पैलेस नडाबेट (गुजरात) भारत-पाक बॉर्डर का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य केहराराम साऊ ने बताया कि विद्यार्थियों को बॉर्डर पर भ्रमण से बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है। बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण के बैनर तले भ्रमण करने पहुंचे थे। भ्रमण में शामिल बच्चों ने जीरो लाइन तक जाकर बार्डर की स्थिति देखी। इस दौरान बच्चों सुरक्षा बलों के जवानों के साथ खूब फोटोज भी कैप्चर किये। बच्चे यहां पहुंच कर काफी उत्साहित दिखाई दिए। बच्चों ने बताया कि अब तक जो टीवी और अखबार किताबों में देखा और सुना करते थे, पढ़ा करते थे उसे हकीकत में देखने का जो अनुभव और आनंद आया वह हमेशा याद रहेगा। इस दौरान व्याख्याता रामचंद्र पारेगी, केशरीमल विश्नोई, मोहनलाल जांगू, लालाराम परिहार, ओमप्रकाश, छुटृनलाल, व्यवसायिक प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह गुर्जर, सौरभ हल्दौनिया, वागाराम भाटी व प्रतापदास वैष्णव साथ में मौजूद रहे।