फसल खराबे का जल्द सर्वे कराने की मांग, किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की मुआवजे की मांग


सांचौर। खराब मौसम की वजह से हुए जीरे व अन्य फसलों में खराबे का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत हाड़ेचा के किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत हाड़ेचा के किसान खेती कर जीवन यापन करते है तथा इस वर्ष 2024 में रबी सीजन में किसानो ने खेतो में जीरा, इसबगोल, रायड़ा, अरण्डी आदि की फसले पिलाई थी जिसमें ज्यादातर जीरे की फसल की सिंचाई खेतो में की थी तथा इस बार मौसज ज्यादातर खराब रहने से जीरे व अन्य फसले पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है। उक्त फसल सिंचाई हेतु बैंको से ऋण लेकर फसले पिलाई है तथा फसलो का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा भी करवाया हुआ हैं। तथा इस खराब मौसम की वजह से हम समस्त ग्राम पंचायत हाडेचा के किसानो की सम्पूर्ण फसले बर्बाद हो चुकी हैं। जिससें किसानो को सरकार द्वारा बीमा के जरिये उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसानों ने बैंक से ऋण लेकर उक्त फसले पिलाई है जिससें फसले खराब होने से भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। खराब हुई फसलो को उचित मुआवजा दिलवाया जावें। तथा हल्का पटवार से गिरदावरी करवायी जाकर उचित मुआजवा दिलाया जावे यदि 10 दिनो के भीतर किसानो के खेतो की गिरदावरी करवायी जाकर मुआवजा दिलवाया जावे अन्यथा 26 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान एडवोकेट अशोक वैष्णव, वगताराम, नेमाराम, गोविंदराम चौधरी, जोगाराम, कुपाराम, भेमाराम, नरगाराम, हरचंदराम, प्रुखाराम, बाबुलाल, पीराराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!