सांचौर। भारतीय जैन संगठना के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के साथ शिष्टाचार भेंट की गई। भारतीय जैन संगठना के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार ने बताया कि भारत के 100 जिलो में गर्मी की आहट को देखते हुए जलाशय, पेयजल स्रोतों और तालाबों को पुनर्जीवन करने का बीड़ा भारतीय जैन संगठन द्वारा उठाए जा रहा है इसके तहत सांचौर जिले में भी अध्यक्ष दिनेश बोहरा के निर्देशन में तालाबो का पुनरुद्धार और चयनित तालाबों के खुदाई हेतु प्रस्ताव रखा गया। भारतीय जैन संगठना के जिला महासचिव सीए श्रीपाल लुणीया ने आगामी कार्य योजना एवं स्मार्ट गल्र्स प्रोग्राम सहित अन्य बीजेएस की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा बीजेएस के सकारात्मक पहल की प्रशंसा करते हुए अपेक्षित सहयोग करने की रुचि दिखाई गई और आश्वासन दिया की जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर जिला चैप्टर उपाध्यक्ष धर्मीचंद जैन, कोषाध्यक्ष संजय मालू, प्रवक्ता गौतम बोथरा सहित उपस्थित थे।