सांचौर। शहर के तपावास स्थित तपागच्छ महावीर स्वामी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर त्रिदिवसीय महा महोत्सव का आगाज किया गया। वहीं मंदिर परिसर को रंगबिरगी रोशनियों से सजाया गया। तपागच्छ जैन संघ व्यवस्थापक सज्जन शर्मा ने बताया की पंच कल्याणक महा पूजन आचार्य मुक्ति निलय सुरीश्वर म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में एवं विधिकार कल्पेश भाई के मधुर कंठ से हुआ। उन्होंंने बताया कि तपागच्छ महावीर स्वामी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर त्रिदिवसीय महा महोत्सव का आगाज किया गया। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को तपागच्छ महावीर स्वामी जिनालय में अठारह अभिषेक पूजन किया जाएगा। वहीं 2 मार्च को तपागच्छ महावीर स्वामी जिनालय में सत्तर भैदी पूजन एवं जिनालय में ध्वजा शुभ मुहुर्त में चढ़ाई जाएगी। महिला मण्डल द्बारा मंगल गीत व मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की भव्य अंग रचना रात्रि भक्ति भावना होगी। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सी. बी. जैन, श्री तपागच्छ महावीर स्वामी मूर्ति पूजक जैन संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र अंगारा, केशरीमल, पारसमल चंदन, बाबूलाल बोहरा, घेवरचंद घोड़ा, सतीश मेहता, भंवर लाल घोड़ा, दिनेश भाई सहित सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं मौजूद थे।