बेटियां भी बेटों से कम नहीं : निरमा


स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन
सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का स्काउट भवन में स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन ध्वजारोहण किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का स्काउट भवन सांचौर में स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में ध्वजारोहण मुख्य अथिति निरमा विश्नोई व्याख्याता सरनाऊ, शिविर संचालक धीराराम पुरोहित, मनजीराम राणा, सचिव लादूराम भादू की उपस्थिति में हुआ। निरमा विश्नोई ने स्काउट गाइड का शिविर सांचौर में हो रहा है। स्काउट के साथ साथ गाइड भाग ले रही है, यह खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है। शिविर संचालक धीरा राम पुरोहित ने बताया कि सोमवार को अनुमान लगाना, पायोनियरिंग, ध्वज शिष्टाचार, हाथ के संकेत के बारे में बेस वाइज सिखाया गया। सह शैक्षिक गतिविधि से बालचरों का सर्वांगीण विकास होता है। सचिव स्थानीय संघ सांचौर लादूराम भादू ने बताया कि क्षेत्र के सभी स्काउटर्स गाइडर्स को विद्यालयों में कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर रेन्जर गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित किया जाना चाहिए। दोपहर में समाजसेवी पूर्व स्काउट रमेश गिरी गोस्वामी ने शिविर में गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर प्रशिक्षक स्काउटर मनजीराम राणा, श्याम सुंदर ढाका, चेलाराम कड़वासरा, सांवलाराम जयपाल, कृष्ण लाल पुरोहित, सुरजनराम नेण, प्रवीण कुमार माली, नेमीचंद खटीक, भेराराम मांजू, हरीराम डारा, धोलाराम साऊ, रामरतन, भरत कुमार, तेजाराम, नरेश कुमार डिवाइन, मोहन राम माली, पूनमाराम जाट, जीतराम, कूंपाराम, कानाराम गाइडर प्यारी, रुकमणी, निरमा, जिमोल, धोली सहित बड़ी संख्या में स्काउट्स गाइड्स मौजूद रहे। शिविर के तृतीय दिवस बड़ी संख्या में स्काउटर, गायडर, स्काउट्स, गाइड्स मौजूद रहे। शिविर संचालक धीराराम पुरोहित के नेतृत्व में बेस वाइज कक्षा संचालित की जा रही है। रात्रि को शिविर ज्वाल, मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण रैली, खोज के चिन्हों के आधार पर भ्रमण किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!